Editor’s Pick

Meerut:ट्रक चालक ने नशे में कई किलोमीटर तक कार को घसीटा, वीडियो देखकर अफसर भी हैरान – Meerut: Drunken Truck Driver Dragged The Car For Several Kilometers Over A Minor Dispute


कार को घसीटता ट्रक चालक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ के परतापुर में सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय के सामने नशे में ट्रक चालक एक कार को एक किलोमीटर तक धकेलते हुए ले गया। सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए। परतापुर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

शॉप्रिक्स मॉल के पास स्थित सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय के सामने से एक ट्रक चालक कार को धकेलता हुआ एक किलोमीटर दूर संजय वन के आगे तक ले गया। गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Big Boss Season 16 : मेरठ की शेरनी अर्चना गौतम ने जीता हिंदुस्तान का दिल, किचन क्वीन के रूप में बनी पहचान


Source link

Related Articles

Back to top button