Mercury Near Zero In Many Districts Of Jammu Division, Kargil Mercury -11 – Jammu Kashmir Weather: घाटी के बाद जम्मू संभाग के भी कई जिलों में पारा शून्य के पास, कारगिल का पारा -11

[ad_1]
श्रीनगर स्थित डल लेक का नजारा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में साफ मौसम के बीच खुश्क सर्दी बढ़ रही है। कश्मीर घाटी के बाद जम्मू संभाग के भी कई जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। संभाग के बनिहाल में न्यूनतम तापमान 1.2, बटोत में 4.7, कटड़ा में 9.0 और भद्रवाह में 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कंपकंपी बढ़ा देने वाली ठंड के बीच कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 11.3 और लेह में माइनस 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार आठ दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। एक दिन गिरावट के बाद बुधवार रात न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 2.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। काजीकुंड में न्यूनतम तापमान माइनस 2.0, पहलगाम में माइनस 3.8 दर्ज किया गया।
कुपवाड़ा में माइनस 2.6, गुलमर्ग में माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में दिनभर साफ मौसम के बीच दिन का तापमान 23.2 और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
[ad_2]
Source link