Miss World Karolina Bielawska Wants To Do A Film With Shah Rukh Khan | बॉलीवुड के ‘पठान’ की बड़ी फैन हैं मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का, फिल्मों में काम करने पर बोलीं

0
1

Miss World Karolina Bielawska On Bollywood: मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का (Karolina Bielawska) इस वक्त कश्मीर में हैं. जहां वो एक प्रोग्राम के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनका शानदार वेलकम किया गया था. कश्मीर पहुंचर कैरोलिना ने ना सिर्फ वादियों का सुंदर नजारा देखा बल्कि शिकारे का आनंद भी लिया. इसके अलावा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. जानिए उन्होंने क्या कहा….

शाहरुख के साथ फिल्म करना चाहती हैं मिस वर्ल्ड कैरोलिना

कैरोलिना बिलावस्का ने ANI को दिए इंटरव्यू में फिल्मों में काम करने पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, ” अगर मैं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म में काम करूंगी, तो बहुत अच्छा होगा..मुझे फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से मिलने का सौभाग्य मिला है…और एसएलबी के साथ भी काम करने का मौका मिला है..” वहीं संजय लीला भंसाली जो महलों और राजकुमारियों को लेकर जो फिल्में बना रहे हैं…उसे जानना मेरे लिए सम्मान की बात होगी..”

कैरोलिना को पसंद आया कश्मीर

वहीं इससे पहले कश्मीर की तारीफ करते हुए कैरोलिना ने कहा था कि, हमने यहां जो देखा है वो सच में हैरान कर दने वाला है. यहां सभी ने हमारा बहुत ख्याल रखा और इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया कि मैं 140 देशों और अपने दोस्तों और परिवार का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.. कश्मीर में मैं दोबारा अपनी फैमिली के साथ जरूर आना चाहूंगी.

इस साल इंडिया में होगी मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता

मालूम हो कि इस साल के आखिर में मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार इंडिया कर रहा है. इंडिया में इससे पहले ये प्रतियोगिता साल 1996 में हुई थी. वहीं कैरोलिना के साथ कश्मीर दौरे पर मिस वर्ल्‍ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन भी मौजूद रही हैं. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Gadar 2 Free Ticket: रक्षाबंधन पर ‘गदर 2’ के फैंस के लिए मेकर्स ने दिया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेंगी फिल्म की दो टिकटें

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here