Editor’s Pick

Mission 2024:जयराम रमेश बोले- कांग्रेस के बिना विपक्षी मोर्चा संभव नहीं, फिलहाल फोकस विधानसभा चुनावों पर – No Opposition Front Is Possible Without Congress Jairam Ramesh On Mamata Banerjee Akhilesh Yadav Statement


Jairam Ramesh
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी मोर्चे को लेकर तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के रुख के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए कोई भी विपक्षी मोर्चा कांग्रेस के बिना संभव नहीं है। अगर 2024 के आम चुनाव के लिए गठबंधन बनता है, तो इसमें कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय भूमिका होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस सब के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कांग्रेस की पहली प्राथमिकता कर्नाटक में आगामी चुनाव और इस साल अन्य राज्यों के चुनाव हैं।

सियासी गलियारे में सियासत तेज

जयराम रमेश की टिप्पणी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) दोनों के बयानों के बाद आई, जिसमें संकेत दिए गए थे कि 2024 लोकसभा चुनाव में दोनों दल कांग्रेस और भाजपा से दूर रहेंगे और अन्य क्षेत्रीय दलों को साथ लाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: टीएमसी-सपा ने लोकसभा चुनाव से पहले गैर-कांग्रेस गठबंधन के संकेत दिए; जानें पूरा मामला




Source link

Related Articles

Back to top button