Mohammed Shami Ruled Out Of Odi Series Against Bangladesh Due To Hand Injury – Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, यह तेज गेंदबाज चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर
भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। टीम इंडिया को रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही अब तक उनके रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा हुई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शमी के हाथ में चोट है और वह तीनों मैच नहीं खेल पाएंगे। शमी को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। बुमराह की गैरमौजूदी में शमी वनडे सीरीज में भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करने वाले थे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे रविवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
इससे पहले शमी को रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ न्यूजीलैंड दौरे से भी आराम दिया गया था। शमी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हिस्सा थे। हालांकि, उस टूर्नामेंट में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित, कोहली और राहुल समेत तमाम सीनियर खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मौजूदा टीम में शमी के अलावा पहले से ही चार तेज गेंदबाज हैं। इनमें शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन शामिल हैं। ऐसे में बीसीसीआई शायद ही कोई रिप्लेसमेंट का एलान करे। हालांकि, अगर शमी की चोट गंभीर हुई तो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए किसी तेज गेंदबाज को जरूर टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम फिलहाल मीरपुर में है और शुक्रवार को टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इसमें ज्यादातर खिलाड़ी मौजूद रहे। भारतीय टीम इस सीरीज के साथ ही अगले साल घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करेगी। भारतीय टॉप ऑर्डर पर सबकी नजरें होंगी। रोहित और राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, मोहम्मद शमी (चोटिल होकर बाहर)।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
भारत के बांग्लादेश दौरे का पूरा शेड्यूल
तारीख
मैच
जगह
4 दिसंबर
पहला वनडे
ढाका
7 दिसंबर
दूसरा वनडे
ढाका
10 दिसंबर
तीसरा वनडे
ढाका
14-18 दिसंबर
पहला टेस्ट
चटगांव
22-26 दिसंबर
दूसरा टेस्ट
ढाका
विस्तार
भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है। टीम इंडिया को रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। न ही अब तक उनके रिप्लेसमेंट की कोई घोषणा हुई है।