Most Surprising Cameos In 2022: From Shah Rukh Khan In Rocketry The Nambi Effect To Anushka Sharma In Qala – Surprising Cameos In 2022: इस साल कैमियो रोल से फैंस के दिलों में उतरे ये सितारे, छोटी सी भूमिका से चलाया जादू

वर्ष 2022 की विदाई की बेला निकट आ गई है। सिनेमा के लिहाज से यह वर्ष काफी खास रहा है। कोविड 19 महामारी और उसके कारण लगे लॉकडाउन के चलते बीते दो वर्ष फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी कठिन रहे। मगर, यह वर्ष अपने साथ थिएटर्स में पहले जैसी रौनक लेकर लौटा। इस वर्ष कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। तमाम हीरो-हीरोइनों ने लीड रोल के जरिए दर्शकों का दिल जीता। दिलचस्प बात यह है कि इस वर्ष कई सितारे शानदार कैमियो रोल की वजह से भी चर्चा में रहे हैं। फिल्म में अपनी छोटी सी उपस्थिति से ही उन्होंने पूरा माहौल बना दिया। कौन-से हैं वो सितारे, आइए जानते हैं…
अजय देवगन: गंगूबाई काठियावाड़ी
इस वर्ष फरवरी में आई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अपने किरदार से आलिया भट्ट ने दर्शकों पर जबरदस्त जादू चलाया। इस फिल्म में अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में अजय देवगन ने रहीम लाला के किरदार के लिए कैमियो किया। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘आरआरआर’ में भी कैमियो रोल कर दर्शकों का दिल जीता। हालांकि, अजय के साथ-साथ आलिया भट्ट भी ‘आरआरआर’ में सीता नाम की लड़की के कैमियो रोल में नजर आईं।
शाहरुख खान: ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’, ‘ब्रह्मास्त्र’
इस वर्ष शाहरुख खान ने करीब चार वर्ष बाद पर्दे पर शानदार वापसी की। शाहरुख खान ने सबसे पहले 1 जुलाई 2022 को रिलीज हुई आर. माधवन की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में कैमियो रोल करके अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया। इस फिल्म में वह पत्रकार की भूमिका में नजर आए। किंग खान फिल्म में आर.माधवन का इंटरव्यू लेते नजर आए, जिन्होंने वैज्ञानिक नंबी नारायणन का किरदार अदा किया। इसके बाद शाहरुख खान ने 9 सितंबर 2022 को रिली हुई ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो किया। ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान ने मोहन भार्गव नाम के साइंटिस्ट का किरदार निभाया।
श्रद्धा कपूर: ‘भेड़िया’
वरुण धवन और कृति सेनन की 25 नवंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म ‘भेड़िया’ के जरिए भी फैंस को खास तोहफा मिला। इस फिल्म के आइटम सॉन्ग ‘ठुमकेश्वरी’ में श्रद्धा कपूर की झलक देखने को मिली। श्रद्धा ने वरुण के साथ जमकर ठुमके लगाए।