Most Wickets In IND Vs BAN ODI Shakib Al Hasan Mustafizur Rahman Asia Cup Sports

0
12

Most wickets In IND vs BAN ODI: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शानदार खेल का नजारा पेश किया. इस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा तंजीम हसन साकिब और मेंहदी हसन को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में कौन-कौन शामिल हैं?

भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज…

भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में शाकिब अल हसन हैं. शाकिब अल हसन 29 विकेट विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं. इसके बाद दूसरे नंबर बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान हैं. भारत के खिलाफ मुस्ताफिजुर रहमान ने 25 विकेट लिए हैं. भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में मुस्ताफिजुर रहमान दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा…

वहीं, इसके बाद पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा हैं. मशरफे मुर्तजा ने भारत के खिलाफ 23 विकेट झटके हैं. इस तरह मशरफे मुर्तजा भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर मोहम्मद रफीक चौथे नंबर पर हैं. दरअसल, भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में मोहम्मद रफीक ने 18 विकेट लिए हैं. इस फेहरिस्त में एकमात्र भारतीय नाम अजीत अगरकर का है. दरअसल, भारत-बांग्लादेश वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में अजीत अगरकर पांचवें नंबर पर काबिज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अजीत अगरकर ने 16 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: सूर्यकुमार यादव को आखिर कब तक मिलता रहेगा मौका? वनडे में साबित हो रहे हैं औसत खिलाड़ी

IND vs BAN: बांग्लादेश ने मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारत को तीसरी बार हराया, जानें टीम इंडिया को कब-कब मिली हार

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here