MS Dhoni As A Captain In Asia Cup Tournament Here Know Stats And Record Latest Sports News

0
11

Rohit Sharma As A Captain In Asia Cup: एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में मजबूत दावेदार नजर आ रही है. टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बतौर कप्तान एशिया कप में किस खिलाड़ी का रिकार्ड सबसे बेहतर रहा है? दरअसल, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का कोई मुकाबला नहीं है.

महेन्द्र सिंह धोनी के मुकाबले रोहित शर्मा कहां हैं?

एशिया कप में बतौर कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने एशिया कप 2008 में 327 रन बनाए थे. वहीं, इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा एशिया कप 2018 में भारतीय टीम के कप्तान थे. एशिया कप 2018 में रोहित शर्मा ने 317 रन बनाए थे. महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बाद तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा हैं.

इस फेहरिस्त में और कौन-कौन हैं?

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा ने एशिया कप 1997 में 272 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी का नंबर है. एशिया कप 2010 में शाहीद अफरीदी पाकिस्तान टीम के कप्तान थे. इस टूर्नामेंट में शाहीद अफरीदी के बल्ले से 265 रन निकले थे. वहीं, इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी शुमार है. सौरव गांगुली एशिया कप 2004 में भारतीय टीम के कप्तान थे. एशिया कप 2004 में सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 244 रन बनाए थे. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बतौर कप्तान कैसा रहता है?

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: एशिया कप में रोहित शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन! इस फेहरिस्त में विराट कोहली से आगे हैं हिटमैन

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल लाइव कब, कहां और कैसे देखें, यहां जानें फुल डिटेल्स

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here