Mumbai: Morgan Stanley Vp Phone Snatched, Thief Caught By Him News In Hindi – Mumbai: मॉर्गन स्टैनली ग्रुप के अधिकारी का फोन चोरी कर भागा आरोपी, पीछा कर धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
आम तौर पर राह चलते फोन, पर्स और ज्वैलरी छीनने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन मुंबई में हुई ऐसी ही एक घटना खास हो गई है। तब शायद चोर को भी नहीं पता था कि वह जिसका मोबाइल चोरी कर रहा है, वह कौन है।
दरअसल, अमेरिकी कंपनी मॉर्गन स्टैनली ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट का फोन चोर ने छीन लिया था। इसके बाद उन्होंने चोर का पीछाकर उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो से घर जाते वक्त हुई घटना
घटना मुंबई की जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड की है। जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार की शाम मॉर्गन स्टैनली ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट सुधांशु निवसरकर ने गोरेगांव के हब मॉल से चांदीवली जाने के लिए ऑटोरिक्शा किया। हालांकि, जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एनएसजी बेस के पास जाम के कारण ऑटो रुक गया। इसी दौरान एक चोर उनके हाथ से फोन छीनकर भाग गया।
निवसरकर ने किया पीछा
फोन छिनते ही निवसरकर भी ऑटो-रिक्शा के उतर गए और चोर का पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर उन्होंने चोर को पकड़ लिया, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर फिर भाग गया। हालांकि, निवसरकर ने हार नहीं मानी और फिर से चोर का पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर चोर लड़खड़ाकर गिर गया। इसी दौरान राहगीरों की मदद से उन्होंने चोर को धर दबोचा और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पवई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान साकी विहार रोड निवासी सागर ठाकुर (32) के रूप में हुई है।
[ad_2]
Source link