National Best Actor Award Winner Allu Arjun Fans Burst Crackers Outside His House See Video

0
3

Allu Arjun On Won Best Actor Award: ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अल्लू अर्जुन ने शानदार एक्टिंग कर लोगों के दिलों को जीत लिया. इसी फिल्म के लिए गुरुवार को उनका नाम बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड विनर के रूप में सामने आया. जब इस नाम की घोषणा हुई तो ये पल अल्लू अर्जुन और उनके फैंस के लिए बहुत खास था, क्योंकि ये पहली बार है जब किसी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर को उसकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. ये खुशी अल्लू अर्जुन के साथ उनके फैंस में भी खूब देखने को मिली. जब कई फैंस उनके घर के बाहर पहुंचे और आतिशबाजी करने लगे. अल्लू अर्जुन के लिए भी ये पल काफी भावुक था. अल्लू अर्जुन भी अपने फैंस से मिलने बाहर आए और उनका अभिनंदन किया.

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर हुई आतिशबाजी
बुधवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जो अल्लू अर्जुन के घर के बाहर का है. इस वीडियो में पुष्पा स्टार के घर के बाहर फैंस जोरो शोरों से आतिशबाजी करते नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन भी इस खास पल में अपने फैंस से दूर नहीं रह पाए और बाहर आकर उन्हें धन्यवाद दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अल्लू अपने घर से बाहर आते हैं. उस दौरान उनके साथ कई लोग मौजूद होते हैं. पुष्पा स्टार ने इस दौरान हाथ जोड़कर दिल से अपने फैंस को शुक्रिया कहा.


बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले साउथ स्टार
बता दें अल्लू अर्जुन साउथ इंडियन सिनेमा के ऐसे पहले कलाकार हैं जिन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लोगों का खूब प्यार मिला था. अब एक्टर पुष्पा 2 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Allu Arjun के बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने से दुखी हैं Anupam Kher? कहा- अपनी एक्टिंग के लिए भी अवॉर्ड जीतना…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here