National Film Awards 2023 Winner List: 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं के नाम की घोषणा हो गई है. 24 अगस्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर्स की लिस्ट जारी की गई. ये अवॉर्ड फिल्म फेटरनिटी के लिए बेहद खास और सम्मानजनक माना जाता है. ये अवॉर्ड 2021 में रिलीज़ हुई फिल्मो को दिया जा रहा है.
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट म्यूज़िक : पुष्पा
बेस्ट कोरियेग्राफी : RRR
बेस्ट हिंदी फिल्म : सरदार उधम
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म :
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू :
बेस्ट एनिमेशन फिल्म :बेस्ट नॉन फीचर फिल्म :
बेस्ट एक्टर :
बेस्ट एक्ट्रेस :
बेस्ट मूवी :
बेस्ट फीचर फिल्म :
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म :
बेस्ट राइटिंग फिल्म :
बताते चलें कि बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में इस बार आलिया भट्ट् और कंगना रनौत के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी. वहीं बेस्ट एक्टर की कैटेगरी की बात करें तो अल्लू अर्जुन, राम चरण, जूनियर एनटीआर को इस का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इसके अलावा मलायम एक्टर Joju George का भी नाम सामने आ रहा था.