Neeraj Chopra Finishes 2nd In Zurich Diamond League And Wins Silver Medal

0
1

Neeraj Chopra, Zurich Diamond League 2023: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ज्यूरिख डायमंड लीग में सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा. कुछ दिन पहले एथलेटिक्स वर्ल्ड कप बुडापेस्ट में 88.17 मीटर में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज से सभी को डायमंड लीग के इस चरण में भी गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, लेकिन नीरज को सिर्फ कुछ सेंटीमीटर की वजह से सिल्वर मेडल के साथ संतोष करना पड़ा.

ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर का बेस्ट थ्रो किया. वहीं इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर का थ्रो किया. नीरज इस इवेंट में अपने पहले 3 प्रयास फाउल कर बैठे थे. अपने चौथे प्रयास में नीरज ने 85.22 मीटर का थ्रो किया.

इसके बाद नीरज पांचवें प्रयास में फिर से फाउल कर बैठे. अब नीरज ने आखिरी प्रयास में 85.71 मीटर का थ्रो कर दूसरे स्थान पर आने में कामयाब रहे. इससे पहले नीरज ने दोहा और लुसान में हुई डायमंड लीग लेग में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. नीरज ने इसी के साथ डायमंड लीग में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.

अमेरिका में 16 सितंबर से खेला जाएगा डायमंड लीग फाइनल

डायमंड लीग का फाइनल मुकाबला अमेरिका के यूगेन में 16 और 17 सितंबर को खेला जाएगा. पिछली बार नीरज ने इस इवेंट को अपने नाम किया था. डायमंड लीग के फाइनल में इस 6 शीर्ष जैवलिन थ्रोअर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, इसमें नीरज तीसरे स्थान पर हैं. इस समय पहले स्थान पर वादलेच जबकि दूसरे स्थान जर्मनी के जूलियन वेबर हैं.

वहीं नीरज डायमंड लीग के मोनाको लेग को नहीं खेल पाए थे. इस कारण वह 23 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. नीरज के अलावा भारत के लॉन्ग जंप खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने 7.99 मीटर की जंप लगाने के साथ डायमंड लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: कौन लेगा केएल राहुल की जगह? ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, पहली बार पाक के खिलाफ खेलेंगे 4 खिलाड़ी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here