Neha Dhupia Birthday Special Angad Bedi Wife Controversy Career Serials Films Love Life Unknown Facts

0
1

Neha Dhupia Unknown Facts: अभिनय के लिए उनकी तारीफ होती है तो उनका अंदाज अक्सर लोगों को घायल कर देता है. दरअसल, वह अपने काम से ज्यादा बेबाक अंदाज की वजह से मशहूर हैं. यकीनन जिक्र नेहा धूपिया का हो रहा है, जिन्होंने 27 अगस्त 1980 के दिन कोच्चि में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको नेहा की जिंदगी के ऐसे किस्सों से रूबरू कराएंगे, जिन्हें आपने शायद ही सुना होगा. 

बचपन से एक्टिंग करना चाहती थीं नेहा

सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली नेहा धूपिया के पिता प्रदीप सिंह धूपिया इंडियन नेवी में थे. इसके बावजूद नेहा का रुझान एक्टिंग की तरफ रहा. यही वजह रही कि साल 2000 के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रख दिया. नेहा के करियर की शुरुआत टीवी एक्ट्रेस के रूप में साल 2000 के दौरान सीरियल ‘राजधानी’ से हुई. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया. 

जब बॉलीवुड में आई ‘कयामत’

टीवी की दुनिया में कदम रखने के दो साल बाद नेहा धूपिया को असली पहचान मिली. दरअसल, साल 2002 के दौरान नेहा ने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता, जिसके बाद उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई. उन्होंने साल 2003 के दौरान फिल्म ‘कयामत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद वह ‘क्या कूल हैं हम’, ‘चुपके चुपके’, ‘हे बेबी’, ‘दस कहानियां’ आदि फिल्मों में भी नजर आईं. हालांकि, नेहा का करियर ज्यादा कामयाब नहीं रहा. 

इन विवादों में फंस चुकी हैं नेहा

नेहा धूपिया अपने काम से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रह चुकी हैं. साल 2004 के दौरान नेहा ने फिल्म जूली में जमकर बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में सिर्फ सेक्स और शाहरुख ही बिकता है. इस बयान पर काफी विवाद हुआ था. वहीं, रोडीज में जजिंग के दौरान एक कमेंट को लेकर भी नेहा धूपिया को ट्रोल किया गया था. इसके अलावा अंगद बेदी से शादी के महज छह महीने के बाद मां बनने पर भी वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं.

डिलीवरी के बाद ऐसे खुद को हेल्दी रख रही हैं Dipika Kakar, व्लॉग में फैंस के साथ शेयर की पंजीरी बनाने की रेसिपी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here