Nepal Cricket Team Head To Asia Cup Without Rape Accused Sandeep Lamichhane

0
3

Sandeep Lamichhane Asia Cup: एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने जा रही नेपाल क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान के लिए 22 अगस्त को रवाना हो गई. हालांकि टीम के साथ स्टार लेग स्पिनर संदीप लामिछाने नहीं गए. दरअसल संदीप पर नेपाल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगने के बाद अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है.

संदीप लामिछाने को इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश होना पड़ता है. यह मामला उस समय सामने आया था जब काठमांडू में एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने संदीप के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था. वहीं संदीप ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताने के साथ सभी आरोपों को झूठा बताया था. कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

नेपाल की टीम के पाकिस्तान रवाना होने से पहले नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजर प्रदीप मजगइयन ने मीडिया से बात करते हुए संदीप को लेकर जानकारी दी कि उनके खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है और उन्हें पेश होना है इसलिए वह हमारे साथ नहीं जा रहे हैं. इसके अलावा संदीप को कुछ स्वास्थ्य समस्या भी है.

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी नेपाल अपना पहला मुकाबला

आगामी एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम शामिल है. टूर्नामेंट में टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है. नेपाल की टीम को अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है वहीं दूसरा मैच टीम को 4 सितंबर को भारत के खिलाफ श्रीलंका में खेलना है.

एशिया कप के लिए नेपाल की टीम:

कुशल भुर्तेल, भीम सार्की, संदीप जोरा, रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, प्रतीस जीसी, अर्जुन सऊद, आसिफ शेख, करण केसी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने.

 

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023: बुमराह-प्रसिद्ध को विश्व कप से पहले मिलने चाहिए थे ज्यादा मैच, टीम इंडिया कोच ने बताया कारण

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here