Editor’s Pick

New Pics Of Ram Temple Construction Of Ayodhya. – Ayodhya: राम मंदिर निर्माण की ड्रोन से ली गई तस्वीर जारी, गर्भगृह व फाउंडेशन तैयार अब खड़े किए जा रहे खंभे

अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर तीव्र गति से आकार ले रहा है।  मंदिर का प्रथम तल दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा और जनवरी 2024 में रामलला अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 3 दिसंबर को ड्रोन कैमरे से ली गई एक तस्वीर शेयर कर श्रद्घालुओं को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया।

तस्वीर में दिख रहा है कि राम मंदिर का गर्भगृह व फाउंडेशन बन कर तैयार हो चुका है और अब उस पर तराशे गए खंभे खड़े किए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जनवरी 2024 से श्रद्घालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इसी टाइमलाइन को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

कुछ तस्वीरें 25 नवंबर को जारी की गई थीं। जिसमें दिखाया जा रहा है कि मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए खंभों को लगाया जा रहा है। इन तस्वीरों को चंपत राय ने 25 नवंबर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था।

मंदिर निर्माण के लिए खंभों को तराशने का काम 1992 से ही किया जा रहा है। अब उनका इस्तेमाल हो जाएगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सोशल मीडिया अकाउंट से समय-समय पर मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी की जाती रही हैं।

गर्भगृह के निर्माण की पहले जारी की गई एक तस्वीर।




Source link

Related Articles

Back to top button