New Tv Show:प्रीतम और टीनू वर्मा पर कलर्स ने लगाया टीआरपी का सबसे बड़ा दांव, जानिए क्या है नए शो की कहानी – New Tv Show Tere Ishq Mein Ghayal starring Karan Kundrra reem Shaikh gashmeer Mahajani colors

नई हिंदी फिल्मों के संगीत में पनपती जा रही एकरसता का नतीजा कहें या कुछ और, काबिल संगीतकार प्रीतम ने अपने कदम टेलीविजन की तरफ बढ़ा दिए हैं। प्रीतम धारावाहिक ‘तेरे इश्क में घायल’ के संगीतकार बने हैं।इच्छाधारी नाग-नागिन पर तो कई फिल्में और सीरियल बन चुके हैं, लेकिन इच्छाधारी भेड़िये पर ये पहला सीरियल शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म ‘भेडिया’ को बड़े पर्दे पर दर्शक नकार चुके हैं। धारावाहिक में करण कुंद्रा, रीम समीर शेख और गशमीर महाजनी की तिकड़ी देखने को मिलेगी।
Kiara Advani: सिद्धार्थ जो फिल्मों से कमाते हैं, उससे ज्यादा टीवीसी से कमाती हैं कियारा, इतने करोड़ की मालकिन
धारावाहिक में वीर का किरदार करण कुंद्रा निभा रहे हैं। वह कहते हैं, ‘हमने लोककथाओं में भेड़ियों की आकर्षक कहानियां खूब सुनी है। इस शो में वीर का ऐसा किरदार जिसे लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं। इस किरदार की खासियत यह है कि वह जो चाहता है उसे हासिल कर लेता है। इस शो में एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो पहले कभी नहीं निभाया, इस नये अवतार में नजर आने का मुझे बेसब्री से इंतजार है। कलर्स के साथ मेरे पहले भी कई शोज कामयाब रहे हैं और उन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। मुझे उम्मीद है ‘तेरे इश्क में घायल’ को भी दर्शक पसंद करेंगे।’
Monday Flashback: प्रेमिका के घर की छत पर हेलिकॉप्टर से पत्थर, …और पत्थर पर लिपटे हुए कुछ प्रेमपत्र
धारावाहिक ‘तेरे इश्क में घायल’ में ईशा का किरदार निभा रहीं रीम समीर शेख कहती हैं, ‘ईशा का किरदार एक ऐसी बहादुर लड़की है, जो ऐसी शक्तियों से लड़ रही है, जो उसके वश से बाहर है। वह अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए एक साधन के रूप में व्लॉग डायरी लिखती है और एक ऐसे रहस्य में उलझ गई है, जिसका खुलासा होना बाकी है।’ इस धारावाहिक का प्रसारण
Source link