New Zealand Mcdonald Staffer Quits Mid-shift After Being Asked To Clean Sink Full Of Dirty Dishes Viral Video – वायरल वीडियो: गंदे बर्तन साफ करने के लिए कहा तो भड़का मैकडॉनल्ड्स का कर्मचारी, बीच शिफ्ट में ही छोड़ दी नौकरी

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अगर कोई आपसे नौकरी के दौरान गंदे बर्तन साफ करने के लिए कहे तो आप क्या करेंगे? आप चाहे जो फैसला लें, लेकिन एक शख्स ने इससे नाराज होकर बीच शिफ्ट में ही नौकरी छोड़ दी। यह पूरा मामला न्यूजीलैंड में मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह है पूरा मामला
इस वीडियो की शुरुआत गंदे बर्तनों से भरी सिंक से होती है, जिसके बाद एक युवा कर्मचारी से आस्तीन ऊपर करके उन्हें साफ करने के लिए कहा जाता है। इस पर वह कर्मचारी भड़क गया। उसने कहा कि मैं इन्हें साफ नहीं करूंगा। मैं यहां बर्तन साफ करने नहीं आया हूं। मैं तुरंत ही यह नौकरी छोड़ता हूं।
मैनेजर ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
शुरुआत में आउटलेट की मैनेजर उस कर्मचारी के व्यवहार पर नाराजगी जताती है, लेकिन बाद में नौकरी नहीं छोड़ने की गुहार लगाती है। वह कहती है कि यहां वापस आओ। इस पर युवा कर्मचारी उसका मजाक उड़ाने लगता है और आउटलेट से बाहर निकल जाता है। इस वीडियो को महज 12 घंटे में 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
साथियों ने नहीं दिया साथ
गौर करने वाली बात यह है कि आउटलेट में मौजूद साथियों ने उस युवक का समर्थन नहीं किया। कुछ लोगों ने तो उसके इस कदम पर विरोध भी जताया। उनका मानना था कि यह कोई मुश्किल काम नहीं था। बता दें कि न्यूजीलैंड में मैकडॉनल्ड्स के 170 आउटलेट हैं, जिनमें करीब 10 हजार कर्मचारी काम करते हैं।