Editor’s Pick
Ngt Forms Panel For Report On Green Norm Violations By Housing Project In Ghaziabad – Ghaziabad: हाउसिंग प्रोजेक्ट में पर्यावरण से जुड़े मानदंडों के उल्लंघन का मामला, एनजीटी ने पैनल का किया गठन

एनजीटी
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गाजियाबाद में एक आवास परियोजना द्वारा पर्यावरण मानदंडों के कथित उल्लंघन पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। बता दें कि एनजीटी उस याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार योजना में कई बिल्डर निर्माण कार्यों में पर्यावरणीय मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं।