Nicholas Pooran And Mohammad Rizwan Have Withdrawn From The BBL Due To International Commitment Here Know Latest News

0
2

Nicholas Pooran & Mohammad Rizwan BBL: बिग बैश लीग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान ने अपने-अपने देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा लेने के कारण यह फैसला लिया है. इस तरह बिग बैश लीग 2023-24 सीजन में निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान नहीं दिखेंगे.

निकोलस पूरन और मोहम्मद रिजवान बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे…

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन और पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने बिग बैश लीग ड्रॉफ्ट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. दोनों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल कमिटमेंट के कारण बिग बैश लीग में नही खेलने का फैसला किया है. गौरतलब है कि निकोलस पूरन बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले दिनों वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मास्टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नजर आए थे. जिसके आयोजन अमेरिका में किया गया था. इसके बाद निकोलस पूरन भारत के खिलाफ सीरीज में दिखे थे.

ऐसा रहा है मोहम्मद रिजवान का टी20 करियर…

वहीं, पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 85 टी20 मुकाबले खेले हैं. इन 85 टी20 मुकाबलों में मोहम्मद रिजवान ने 49.7 की एवरेज और 127.31 की स्ट्राइक रेट से 2797 रन बनाए हैं. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान सिलहट सिक्सर्स, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल, मोहम्मद रिजवान एशिया कप के लिए बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2023: कोहली-रोहित की जोड़ी इतिहास रचने से 2 कदम दूर, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कर सकते बड़ा कारनामा

IND vs PAK: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर आया बड़ा अपडेट, रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here