North Korea Upset By Military Exercises Of America And South Korea Cruise Missiles Fired Into The Sea

0
4

North Korea: उत्तर कोरिया ने एक बार फिर पश्चिमी तट से समुद्र की ओर कई क्रूज मिसाइलें दागीं हैं. दक्षिण कोरियाई सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया ने शनिवार तड़के कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिमी तट से मिसाइलें दागीं हैं. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि मिसाइलें ऐसे वक्त दागी गईं हैं, जब हाल ही में अमेरिका में दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न हुआ है. 

ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार, शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4 बजे कई मिसाइलों का प्रक्षेपण पीले सागर की ओर हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइलों दागने से जुड़ी जानकारियों का दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी खुफिया अधिकारी विश्लेषण कर रहे हैं. दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, जेसीएस ने कहा हमने निगरानी और निरीक्षण बढ़ा दिया है और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ निकट समन्वय में अत्यधिक तत्परता बनाए रख रहे हैं. 

पहले भी दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर परमाणु हमले का पूर्वाभ्यास किया था.  इसके साथ ही उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया था कि अमेरिका इन एक्सरसाइज के जरिए उन पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहा है. बता दें कि किम जोंग उन अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास से बौखलाया हुआ है. 

हालांकि उत्तर कोरिया की नाराजगी के बीच अमेरिका-दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह सैन्य अभ्यास रक्षात्मक उद्देश्यों के लिए था. मालूम हो कि सैन्य अभ्यास लगभग 10 दिन पहले शुरू होने के बाद 31 अगस्त को समाप्त हो गया था. बताते चलें कि उत्तर कोरिया ने इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में हथियार परीक्षण किए हैं. अभी पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने एक जासूसी उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने का दूसरा प्रयास किया था, जो असफल रहा. 

ये भी पढ़ें: China Space News: जमीन कब्जाने के बाद अब स्पेस पर पड़ी चीन की ‘नापाक नजर’, अंतरिक्ष ‘लूटने’ का बनाया ये खास प्लान!

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here