Notice Pasted On Properties Of Wanted Former Mlc Haji Iqbal In Saharanpur – Saharanpur: खनन माफिया पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के घर बज गई कुर्की की डुगडुगी, दुष्कर्म सहित कई मामलों में फरार

[ad_1]
नोटिस चस्पा कर मुनादी कराती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दुष्कर्म सहित कई मामलों में वांछित चल रहा पूर्व एमएलसी व खनन माफिया हाजी इकबाल के विरुद्ध पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही के तहत उसके मुख्य आवास व कार्यस्थल ग्लोकल यूनिवर्सिटी पर नोटिस चस्पा किए। साथ ही मुनादी कर चेतावनी जारी कि 30 दिनों के भीतर न्यायालय के समक्ष पेश न होने पर संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि विगत दिनों खनन माफिया हाजी मोहम्मद इकबाल और उसके भाई महमूद अली, तीन बेटों जावेद, अफजाल व अलीशान के खिलाफ हरियाणा निवासी एक महिला द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी तथा एक अन्य मामले में धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें इकबाल का भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और तीन बेटे जावेद, अफजाल एवं अलीशान जेल में है, जबकि हाजी इकबाल फरार है, इस पर 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था।
उक्त दोनों मुकदमों में मिर्जापुर पुलिस ने मंगलवार को हाजी इकबाल के मिर्जापुर स्थित मुख्य आवास और ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचकर मुनादी कराते हुए न्यायालय के धारा 82 के नोटिस चस्पा किए। एसएसआई सुनील शर्मा ने बताया कि अगर हाजी मोहम्मद इकबाल ने 30 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण नहीं किया तो उसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।
[ad_2]
Source link