ODI World Cup 2023 Pakistan Team Players Still Waiting For Indian Visa Disrupts Their World Cup Preparations

0
2

ODI World Cup 2023, Pakistan Cricket Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. इस मेगा इवेंट में इस बार मेजबान भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई और नीदरलैंड की टीम जहां भारत आ चुकी है. वहीं अन्य टीमों के भी आने का सिलसिला जारी है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अभी तक भारत का वीजा नहीं मिलने से उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत आने से पहले दुबई में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अभ्यास करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब तक उन्हें भारत का वीजा नहीं मिलने से पाक टीम योजना पर पानी फिर गया है. पाकिस्तान की टीम का 27 सितंबर को दुबई से भारत पहुंचने का प्लान है. वहीं उसे 29 सितंबर को हैदराबाद के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अभ्यास मैच भी खेलना है.

भारत का वीजा मिलने में देरी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर आईसीसी से भी बात की है. खबरों के अनुसार पाकिस्तानी टीम को 27 सितंबर तक भारत आने का वीजा मिल जाएगा. पाकिस्तानी टीम में खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लोगों को मिलाकर कुल 33 लोगों का दल वर्ल्ड कप के लिए भारत आ रहा है. इसमें 3 रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं.

भारत से 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा महामुकाबला

पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने मैच हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद के मैदान पर खेलेगी. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाला महामुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं पाक टीम वर्ल्ड में अपने अभियान का आगाज नीदरलैंड की टीम के खिलाफ 6 अक्टूबर को करेगी. जबकि टीम अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता के मैदान पर खेलेगी. वहीं यदि पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है तो वह कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर ही अपना मुकाबला खेलेगी.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव पर वीरेन्द्र सहवाग का बयान, कहा- अगर आप लगातार 3 बार जीरो पर आउट…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here