Odisha Case Filed After Engineering Student Alleges Torture By Seniors In Hostel Crime News In Hindi – ओडिशा: इंजीनियरिंग के छात्र ने हॉस्टल में सीनियर्स पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, केस दर्ज

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ओडिशा के वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (वीएसएसयूटी-बुर्ला) में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने सीनियर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हॉस्टल में उसके साथ सीनियर्स ने अभद्र व्यवहार किया। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्र ने सीनियर्स पर लगाया मारपीट का आरोप
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग के सेकंड ईयर के छात्र ने आरोप लगाया कि फोर्थ ईयर के करीब 15 स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में उसे रोका और आंखें नीची करने को कहा। इसके अलावा गालियां दीं। इसके अलावा सीनियर छात्रों में से एक ने उसका कॉलर पकड़ लिया। आरोप है कि कॉलर से हाथ हटाने पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही विश्वविद्यालय से निकलवाने की धमकी दी।
पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए विश्वविद्यालय करेगा बैठक
कुलपति बंशीधर मांझी ने कहा कि बुधवार को हुई घटना के बारे में छात्र से शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आंतरिक अनुशासन समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी। जांच के बाद ही तथ्यों का मालूम चल सकेगा। दोषी पाए जाने पर आरोपी छात्रों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुर्ला थाना प्रभारी निरीक्षक सुशांत कुमार दास ने बताया कि छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में विश्वविद्यालय की आंतरिक समिति और रैगिंग रोधी प्रकोष्ठ को भी एक रिपोर्ट भेजी जा रही है।