OMG 2 Box Office Collection Day 27: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 के आगे नहीं टिक पाएगी. हालांकि फिलम ने अच्छी परफॉर्मेंस दी है और 27 दिनों में कुल 148.92 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 26वें दिन 0.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब 27वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने 27वें दिन 0.7 करोड़ कमाए हैं. फिल्म की रिलीज के बाद से ये अब तक की सबसे कम कलेक्शन है.