Editor’s Pick

Online App Admin Created Group To Double Money Of Thousands Of People In Moradabad – ये ठग असल ‘हेराफेरी’ का ‘राजू’ निकला: हजारों को दोगुने पैसे के दिखाए सपने, एप बंद होने पर भगवान को लगे जपने

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

ख़बर सुनें

ऑनलाइन दोगुना पैसा पाने का सपना पाले हजारों लोगों ने एक एप पर पैसा लगा दिया। झांसा देने के लिए एडमिन ने कुछ लोगों के पैसे वापस कर विश्वास जमाया। लाखों रुपये जमा होने पर अब उसने एप बंद कर दिया। ठगे लोग अब मायूस हो गए हैं। इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। लोगों का कहना है कि अब ऊपर वाला ही मदद करेगा तो पैसे मिलेंगे।

मझोली लाइनपार के रहने वाले अमित ने बताया कि ऑनलाइन बीएनबी शेयर मार्केट नाम से एक कंपनी ने लोगों को सपना दिखाया कि उसके खाते में पैसे जमा करने पर दोगुना हो जाएगा। स्कीम थी कि दो हजार जमा करने वाले को दो फीसदी, चार हजार रुपये जमा करने पर चार फीसदी, 10 हजार रुपये जमा करने पर दस फीसदी ब्याज मिलेगा। 

इसी झांसे में आकर हजारों लोग पैसे जमाकर चंद दिनों में सदस्य बन गए। पहले इस कंपनी ने सप्ताह में तीन दिन पैसा निकालने का ऑफर दिया था। विश्वास करके काफी संख्या में लोग लिंक के आधार पर अलग अलग समूहों से जुड़ गए। एक समूह में 500 सदस्य थे। 

सदस्य बनाने वालों को भी लाभ देने का लालच दिया गया था। ऑनलाइन कंपनी चलने पर उसने महीने के एक से लेकर पांच तारीख तक ड्रा की तिथि निर्धारित कर दी। अमित ने इस झांसे में आकर 12 नवंबर को 2000 रुपये एकाउंट खोलकर एप में ट्रांसफर किए थे। एक और दो दिसंबर को काफी ढूंढ़ने पर पता चला कि एप बंद हो गया है। 

बीएनबी का साइबर ठगों ने क्लोन बनाकर पैसे उड़ा दिए हैं। अब पैसा लगाने वाले हजारों लोग परेशान हैं। ऑनलाइन एप के एडमिन का भी पता नहीं चल रहा है। अभी तक किसी ने जिला पुलिस के साइबर सेल में शिकायत नहीं की है।

विस्तार

ऑनलाइन दोगुना पैसा पाने का सपना पाले हजारों लोगों ने एक एप पर पैसा लगा दिया। झांसा देने के लिए एडमिन ने कुछ लोगों के पैसे वापस कर विश्वास जमाया। लाखों रुपये जमा होने पर अब उसने एप बंद कर दिया। ठगे लोग अब मायूस हो गए हैं। इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। लोगों का कहना है कि अब ऊपर वाला ही मदद करेगा तो पैसे मिलेंगे।

मझोली लाइनपार के रहने वाले अमित ने बताया कि ऑनलाइन बीएनबी शेयर मार्केट नाम से एक कंपनी ने लोगों को सपना दिखाया कि उसके खाते में पैसे जमा करने पर दोगुना हो जाएगा। स्कीम थी कि दो हजार जमा करने वाले को दो फीसदी, चार हजार रुपये जमा करने पर चार फीसदी, 10 हजार रुपये जमा करने पर दस फीसदी ब्याज मिलेगा। 

इसी झांसे में आकर हजारों लोग पैसे जमाकर चंद दिनों में सदस्य बन गए। पहले इस कंपनी ने सप्ताह में तीन दिन पैसा निकालने का ऑफर दिया था। विश्वास करके काफी संख्या में लोग लिंक के आधार पर अलग अलग समूहों से जुड़ गए। एक समूह में 500 सदस्य थे। 

सदस्य बनाने वालों को भी लाभ देने का लालच दिया गया था। ऑनलाइन कंपनी चलने पर उसने महीने के एक से लेकर पांच तारीख तक ड्रा की तिथि निर्धारित कर दी। अमित ने इस झांसे में आकर 12 नवंबर को 2000 रुपये एकाउंट खोलकर एप में ट्रांसफर किए थे। एक और दो दिसंबर को काफी ढूंढ़ने पर पता चला कि एप बंद हो गया है। 

बीएनबी का साइबर ठगों ने क्लोन बनाकर पैसे उड़ा दिए हैं। अब पैसा लगाने वाले हजारों लोग परेशान हैं। ऑनलाइन एप के एडमिन का भी पता नहीं चल रहा है। अभी तक किसी ने जिला पुलिस के साइबर सेल में शिकायत नहीं की है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button