Virat Kohli’s Pakistani Female Fan: विराट कोहली को दुनियाभर में लोग पसंद करते हैं. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी किंग कोहली के खूब चाहने वाले हैं. बीते शनिवार (2 सितंबर) एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थीं, लेकिन बारिश के चलते मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस मैच के बाद एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो खुद को विराट की फैन बता रही है. फैन ने ये भी कहा कि पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात नहीं.
वायरल वीडियो में किंग कोहली की पाकिस्तानी महिला फैन कहती है, “विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं.” इसके बाद महिला फैन से पूछा गया कि आपको किसको सपोर्ट कर रही हैं? इसके जवाब में उनसे कहा, “मैं पाकिस्तान को भी सपोर्ट कर रही हूं.” महिला ने अपने दोनों गालों पर भारत और पाकिस्तान के झंडे को दिखाते हुए कहा, “ये पाकिस्तान और ये इंडिया.” महिला फैन ये भी बताया कि वो सिर्फ विराट के लिए मैच देखने आई थीं और वो कोहली के शतक की उम्मीद कर रही थीं.
‘पड़ोसियों से प्यार करने बुरी बात नहीं है’
वहीं महिला फैन ने अपनी एक बात से सभी दिल जीत लिया. दोनों को सपोर्ट करने की बात को लेकर महिला फैन ने कहा, “पड़ोसियों से प्यार करना कोई बुरी बात नहीं है.” महिला के इस जवाब ने सभी दिल जीत लिया. महिला फैन ने वीडियो में ये भी बताया कि कोहली की सेंचुरी न देख उनका दिल टूट गया. उन्होंने विराट कोहली को बाबर आज़म से ऊपर रखा.
A Pakistani baba stops this cute girl from loving Virat Kohli & India but this courageous girl gives a befitting reply to him and continues her support for Virat. Hats off to her.#INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/9nh1M9FPbW
— Silly Context (@SillyMessiKohli) September 2, 2023
रद्द हो गया भारत का महामुकाबला
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें बीते शनिवार को मैदान पर आमने-सामने थीं. दोनों के मुकाबला पल्लेकल के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैच में भारत ने टॉस जीता और बैटिंग करते हुए 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई. लेकिन फिर बारिश के चलते दूसरी पारी नहीं खेली जा सकती और मैच रद्द हो गया.
ये भी पढ़ें…
राजनीति ने क्रिकेट को बर्बाद किया, सुनील गावस्कर के नाम पर वायरल हो रहे बयान का सच क्या है?