Pakistan Public Angry Reaction Chant India Prime Minister Narendra Modi Should Come To Pak Remove Shahbaz Sharif

0
2

Pakistan On Indian success: इस वक्त भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालात बेहद खराब है. वहां आवाम को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां भारत तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा हैं, वहीं पाकिस्तान की तरक्की पर ताला लग चुका है. हाल ही में भारत ने चंद्रयान-3 मिशन पर भी सफलता हासिल कर ली है, जिसके बाद से पाकिस्तान की आवाम अपने देश के सियासतदानों के खिलाफ आग-बबूला हो चुकी है.

हाल ही में पाकिस्तान के लोगों ने नारे लगाए, जिसमें उन्होंने शहबाज शरीफ को हटाने की बात की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. पाकिस्तानी अपने देश की हालात देखकर इतने ज्यादा खफा हैं कि वो पाकिस्तानी सियासतदानों को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

पाकिस्तानियों का भारत का विश्व गुरु बनने का भरोसा
पाकिस्तानियों ने भारत के चंद्रयान-3 मिशन के सफलता पर कहा कि भारत जल्द ही दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन जाएगा. वहीं आने वाले 10 से 15 सालों में सुपर पावर बन जाएगा. इस वक्त पाकिस्तानियों का भारत के विश्व गुरु बनने पर पूरा भरोसा है. उनका मानना है कि इस वक्त भारत हर मायने में सबसे आगे है क्योंकि आईटी, मेडिकल और टेक्नोलॉजी में बहुत ज्यादा महारत हासिल कर चुका है.

‘हमें खुशी है कि भारत हमारा पड़ोसी देश’
एक पाकिस्तानी ने कहा कि हमें खुशी है कि भारत हमारा पड़ोसी देश है, जो तरक्की कर रहा है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट का मानना है कि भारत ने जिस तरह से ब्रिक्स देशो की समूह में अरब देशों को शामिल कर रहा है, वो सबूत है कि वो आगे आने वाले समय में दुनिया को ऑर्डर देगा और लोग उनके आदेशों को मानेंगे. पाकिस्तानी की आर्थिक हालात पर भी आवाम कह रहे है, आलम ये है कि जिस साबुन से हम कपड़े धोते हैं, उसी साबुन से नहाते भी हैं.

ये भी पढ़ें:Chandrayaan-3 On Moon: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद पाकिस्तान भी हुआ इसरो का दीवाना, तारीफ में कहा ये

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here