Pakistan Vs India Super Fours, 3rd Match R Premadasa Stadium Colombo Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
2

R. Premadasa Stadium, IND vs PAK: एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के मैदानों पर खेले जा रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला मुल्तान में खेला गया. उस स्टेडियम में मैच देखने वाले फैंस की तादाद बेहद कम थी. जिसके बाद काफी सवाल उठे. बहरहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में खाली स्टैंड देखा जा रहा है. मैदान में फैंस की तादाद काफी कम नजर आ रही है.

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने फैंस क्यों नहीं आए?

ऐसा माना जा रहा था कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान काफी तादाद में फैंस स्टेडियम आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल, सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि बारिश की आशंका की वजह से फैंस काफी कम तादाद में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने आर. प्रेमदासा स्टेडियम आए हैं. इस वक्त श्रीलंका में लगातार बारिश का दौर जारी है. कोलंबो के अलावा श्रीलंका के बाकी शहरों में बारिश का दौर जारी है. जिसका असर एशिया कप के मुकाबलों पर हो रहा है.

कोलंबो में बारिश की वजह से रूका भारत-पाकिस्तान मैच…

इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत और पाकिस्तान की टीमें पालेकेल्ले में आमने-सामने थी, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा है. बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक भारतीय टीम 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत, भारतीय कप्तान ने खेली अर्धशतकीय पारी

Watch: एक-दूसरे को देखते रह गए पाकिस्तानी फील्डर, नहीं पकड़ पाए कैच, सोशल मीडिया पर बाबर आजम की टीम का उड़ा मजाक

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here