Pakistani Actress Mahira Khan Revealed She Got Panic Attack After Smoking Photo Went Viral With Ranbir Kapoor

0
2

Mahira Khan On Smoking Pic With Ranbir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड के गलियारों में भी चर्चा का विषय रहता है. माहिरा खान को फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ नजर आने से लेकर रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करते देखे जाने तक काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

पिछले दिनों माहिरा ने इस बीच का खुलासा किया था कि वे बाईपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं. एफव्हाई पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वे 6-7 साल से दवाईयां ले रही हैं. इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी स्मोकिंग वाली तस्वीर को लेकर बात की और बताया कि वे किस तरह डिप्रेशन में चली गई थीं.

कमेंट्स के चलते डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस!
माहिरा खान साल 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में नजर आई थीं और उसी साल रणबीर कपूर के साथ उनकी स्मोकिंग पिक्चर्स वायरल हो गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस फोटो पर जिस तरह के कमेंट्स आ रहे थे उसकी वजह से उनके अंदर का डिप्रेशन बाहर आ गया था. माहिरा ने कहा, ‘वह मेरे लिए मुश्किल वक्त था. मुझे लगा कि मुझ पर अटैक किया गया है.’

‘मुझे नींद नहीं आती थी, मेरे हाथ कांपते थे’
माहिरा कहती हैं कि उन्हें लगातार फीडबैक, इंडियन चैनलों पर घटिया ट्वीट और कमेंट्स मिल रहे थे और एक वक्त ऐसा आ गया था जब उनका खुद पर से भरोसा टूट गया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे इतनी टेंशन हो गई कि एक दिन मुझे पैनिक अटैक आया और मैं बेहोश हो गया. यह पहली बार था जब मैं थेरेपी के लिए गई थी. लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ, क्योंकि मैं कई डॉक्टरों के पास गई. वह साल काफी मुश्किल था… मुझे नींद नहीं आती थी, मेरे हाथ कांपते थे.’

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने Jawan के एडिटर को दी थी अपने सीन्स काटने की इजाजत! बोले- ‘किसी को-एक्टर की एडिट मत करना’

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here