Parineeti Chopra And Raghav Chadha Pre Wedding Functions Started After Kirtan Now Chopra And Chadha Families Will Play Cricket Match

0
3

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी पर्सनल सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने वाली हैं. कपल ने 13 मई 2023 को दिल्ली में सगाई की थी. फिलहाल चोपड़ा और चड्ढा फैमिली में शादी की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.

खबरें हैं कि परिणीति और राघव 24 सितंबर  2023 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे. वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक  कपल ने इंटीमेट गेट-टूगेदर और कीर्तन के साथ अपनी शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत कर दी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी के फंक्शंस हुए शुरू
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. कपल का परिवार फिलहाल शादी से पहले के कार्यक्रमों के लिए दिल्ली में हैं, जिसमें अरदास और कीर्तन शामिल है. बीते दिन अरदास के साथ परिणीति और राघव की शआदी के फंकशंस की शुरुआत हो गई.

चोपड़ा और चड्ढा फैमिली के बीच होगा क्रिकेट मैच
वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जश्न में एक मजेदार ट्विस्ट एड करने के लिए कपल की फैमिली एक क्रिकेट मैच में शामिल होंगे. एक सूत्र ने बताया, ‘मेहमानों के लिए कई मजेदार एक्टीविटिज की प्लानिंग की गई और उनमें से एक क्रिकेट मैच है. तो, यह वास्तव में रोमांचक होगा क्योंकि यह चोपड़ा वर्सेस चड्ढा क्रिकेट मैच होगा. कपल के दोस्त भी इस मजेदार एक्टिविटी में शामिल होने वाले हैं.”

वैसे बता दें कि परिणीति और राघव क्रिकेट के बहुत बड़े फैंन हैं. दोनों को मई में आईपीएल मैच देखते हुए मोहाली स्टेडियम में स्पॉट किया गया था. बाद में जून में, उन्होंने लंदन में भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी भाग लिया.

मैच के बाद शादी के लिए उदपुर रवाना होंगे परिणीति और राघव
वहीं दिल्ली में क्रिकेट मैच के बाद होने वाले दूल्हा और दुल्हन के साथ दोनों के परिवार उदयपुर जाएंगे, जहां 23 सितंबर को बाकी के फंकशंस होंगे उसके बाद 24 सितंबर को शादी होगी. फिलहाल चोपड़ा और चड्ढा फैमिली परिणीति और राघव की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here