Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Actress Is Busy In These Things Before Marriage

0
3

Parineeti Chopra Raghav chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ 23 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी की तैयारियों को देखते हुए परिणीति भी एक अच्छा-खासा ब्रेक लेने से पहले सारे काम को निपटा रही हैं. इस कपल की शादी के जश्न को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 

शादी से पहले इन कामों में बिजी हैं एक्ट्रेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा अपनी शादी से पहले कई जरूरी काम निपटा रही हैं. शादी को लेकर एक्ट्रेस विक्रेताओं से मिल रही हैं, इस के अलावा अपनी शादी से पहले परिणीति अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताएंगी. इस जोड़े की शादी को लेकर राजस्थान के उदयपुर में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं.

परिणीति से मुलाकात को लेकर क्या बोले राघव?

हाल ही में राघव चड्ढा ने अपने प्यार यानी परिणीति चोपड़ा से मुलाकात के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि यह ‘जादुई’ था कि हम कैसे मिले, उन्होंने कहा “हम जैसे भी मिले, यह बहुत जादुई था और मुलाकात का एक बहुत ही सिंपल सा तरीका था. यह कुछ ऐसा है कि मैं अपनी लाइफ में परिणीति को देने के लिए हर दिन भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं”.

राघव ने कहा, “बहुत बड़ा आशीर्वाद है और मैं बेहद खुश हूं कि वह मेरे साथी के रूप में परिणीति चोपड़ा हैं. जैसा कि मैंने कहा मैं अपनी लाइफ में परिणीति को देने के लिए हर दिन भगवान को थैंक्स बोलता हूं”.

एक्ट्रेस इन दो फिल्मों में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आएंगी. उनके पास दिलजीत दोसांझ के साथ इम्तियाज अली की नई फिल्म अमर सिंह चमकीला भी है.

 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13 फेम Arti Singh ने अपने पैनिक अटैक के बारे में किया खुलासा, बोलीं- ‘आप अकेले नहीं…’

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here