Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Actress Wear Manish Malhotra Designer Lehnga On Her Wedding Day Key Details Revealed

0
4

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड की पॉपुल एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की शहनाइयां जोर-शोर से बज रही हैं. एक्ट्रेस इस हफ्ते आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग उदपुर में रॉयल वेड़िंग कर रही हैं. फिलहाल सभी की निगाहें परिणीति और राघव की इस शाही शादी पर टिकी हुई है. फैंस कपल की शादी की तमाम रस्मों, वेन्यू, सहित दूल्हा- दुल्हन के आउटफिट से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए यहां जानते हैं परिणीति चोपड़ा अपने लाइफ के बिग डे पर किस सेलिब्रिटी डिजाइनर के आउटफिट में दुल्हन बनने वाली हैं.

परिणीति चोपड़ा किस डिजाइनर की बनेंगी दुल्हन?
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति अपनी शादी के दिन मनीष मल्होत्रा ​​की दुल्हन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पोर्टल के मुताबिक एक करीबी सूत्र से जानकारी मिली है कि परिणीति मनीष मल्होत्रा ​​की दुल्हन बनेंगी. परिणीति और मनीष के बीच लंबी दोस्ती है। मनीष परी के स्टाइल से अच्छी तरह वाकिफ है और वह अपनी शादी के लिए क्या चाहती हैं. इसलिए एक्ट्रेस हमेशा से इसे लेकर क्लियर थीं कि वह मनीष मल्होत्रा ​​​​की दुल्हन बनेगी. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने यह भी कहा, “परिणीति अपनी शादी के लिए बेसिक सॉलिड पेस्टल कलर का लहंगा पहनने जा रही हैं. वह स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ अपने लुक को निखारेंगी.”

 


दिल्ली में हो रहे राघव-परिणीति के कुछ प्री वेडिंग फंक्शन
बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को राजस्थान में ग्रैंड शादी कर रहे हैं. कपल के प्री वेडिंग फंक्श की शुरुआत अरदास और कीर्तन से हुई थी.इसके बाद बीते दिन दिल्ली में कपल ने सूफी नाइट होस्ट की थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां भी फंक्शन में पहुंची थीं. वहीं हरभजन सिंह को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया था. प्री वेडिंग फंक्शन के बाद कपल और उनके फैमिली व फ्रेंड्स उदयपुर में शादी के लिए रवाना हो जाएगें.

 


 

ये भी पढ़ें: Mahesh Bhatt Birthday: आलिया भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पिता संग अनसीन तस्वीरें

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here