Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding In Udaipur On 23 And 24 September Know Venue Choora Ceremony Varmala And Pheras Timing

0
2

Parineeti-Raghav Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. बीते दिन कपल की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थी. फिलहाल परिणीति और राघव की शादी के कुछ फंक्शन दिल्ली में हो रहे हैं. इसके बाद 23 और 24 को कपल की शादी उदयपुर में होगी. चलिए यहां जानते हैं परिणीति और राघव की चूड़ा सेरेमनी और सेहराबंदी कब होगी.

कब और कहां होंगी परिणीति-राघव की शादी की तमाम रस्में
परिणति और राघव की शादी काफी ग्रैंड होगी. कपल की शादी में परिवार- रिश्तेदार और फ्रेंड्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीति की बड़ी हस्तियां शामिल होगीं. ऐसे में मेहमानों के स्वागत के लिए भी शाही इंतजाम किए गए हैं. परिणीति और राघव की शादी की तमाम रस्में द लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में की जाएंगी. कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा शेड्यूल तैयार है.

23 सितबंर 2023 के ये हैं फंक्शन

  • दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच गेस्ट के लिए वेलकम लंच रखा गया है इसे ग्रेन्स ऑफ लव नाम दिया गया है.
  • 10 से 1 बजे के के बीच फ्रेस्को आफ्टरनू होस्ट की जाएगी जिसे ब्लूम्स एंड बाइट्स नाम दिया गया है.
  • सुबह 10 बजे ही परिणीति चोपड़ा की चूड़ा रस्म की जाएगा. इस रस्म को परी ज चूड़ा सेरेमनी नाम दिया गया है.
  • शाम 7 बजे से गेस्ट के लिए 90s थीम पर बेस्ड पार्टी होस्ट की जाएगी.

24 सितंबर के हैं ये फंक्शन

  • दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी की जाएगी
  • दोपहर दो बजे राघव चड्ढा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर ताज लेक पैलेस से रवाना होंगे.
  • दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी. इसके बाद चार बजे का टाइम फेरों के लिए तय किया गया है.
  • शाम 6.30 बजे परिणीति अपने पिया राघव संग लीला पैलेस से विदा होंगी
  • परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा अपनी शादी का रिस्पेशन रात आठ बजे लीला पैलेस होटल में होस्ट करेंगे.

फिलहला हर किसी की निगाह परिणीति और राघव चड्ढा की शादी पर टिकी हुई है. फैंस परिणीति को राघव की दुल्हनियां बने देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे बता दें कि परिणीति मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट अपने बिग डे पर पहनेंगी. 

ये भी पढ़ें: Prakash Raj को सनातन धर्म पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी, एक्टर ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

 

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here