Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding Udaipur Know About Celebs Who Married In Rajasthan

0
11

Bollywood Celebs: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा लेकसिटी उदयपुर में सात फेरे लेने जा रहे हैं. इन दोनों से पहले कई मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स और देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों के बच्चों की शादी राजस्थान में हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं कि राजस्थान में अब तक किन-किन सेलेब्स ने रॉयल वेडिंग की है. 

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा ने 2018 के दौरान निक जोनस के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों की शादी उदयपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी. 

कटरीना कैफ-विक्की कौशल

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 के दौरान सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. इस शादी में दोनों सेलेब्स के सिर्फ परिजन और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

श्रिया सरन-आंद्रेई कोस्विच

श्रिया सरन ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोस्विच को उदयपुर में ही अपना हमसफर बनाया था. मार्च 2018 के दौरान इस कपल ने उदयपुर में सात फेरे लिए थे. 

रवीना टंडन-अनिल थडानी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने करीब 19 साल पहले अनिल अडानी के साथ राजस्थान में ही शादी की थी. साल 2004 के दौरान हुई इस शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे.

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इसी साल यानी 2023 के दौरान फरवरी महीने में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक-दूसरे के हमसफर बने थे. इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शरीक हुई थीं. 

ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी लेकसिटी उदयपुर में हुई थी. इस शादी में देश-विदेश से इतने ज्यादा मेहमान आ गए थे कि उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट का रनवे एरिया छोटा पड़ गया था. मेहमानों में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्विंटन, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस, उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल, कुमार मंगलम बिडला, सुनील भारती मित्तल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, सलमान खान, शाहरूख खान, कटरीना कैफ, करण जौहर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन आदि शख्सियत शुमार थीं.

KBC 15: Leena Gade से जुड़े सात करोड़ के इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने कर दिया गेम क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here