Editor’s Pick

Pathaan:‘बेशरम रंग’ ही नहीं शाहरुख का ‘झूमे जो पठान’ भी है कॉपी? सोशल मीडिया यूजर्स ने ढूंढ निकाला सबूत – Shah Rukh Khan Jhoome Jo Pathaan Is Copied From Sukhwinder Singh Song User Trolled Makers Besharam Rang

[ad_1]

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पहले ‘बेशरम रंग’ गाने पर कॉपी करने आरोप लगा था, तो अब ‘झूमे जो पठान’ पर धुन चोरी करने का आरोप लगा है। बीते दिन रिलीज हुए ‘पठान’ के इस दूसरे गाने को अभी तक19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया यूजर्स म्यूजिक कंपोजर विशाल और शेखर के इस गाने की चोरी पकड़ने का दावा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाने की धुन चोरी का आरोप लगाते हुए वीडियो भी साझा किया गया है।

‘पठान’ का गाना ‘झूमे जो पठान’ जब से रिलीज हुआ है, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। अब दावा किया जा रहा है ‘झूमे जो पठान’ सुखविंदर सिंह के 10 साल पुराने गाने की कॉपी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है सुखविंदर सिंह के गाने से ही ‘पठान’ के गाने की धुन को कॉपी किया गया है। यूजर्स दोनों गाने के वीडियो साझा कर उनमें समानताएं दिखा रहे हैं। दोनों गानों को देखने के बाद कुछ हद तक धुन एक जैसी ही लग रही हैं। ऐसे में ‘पठान’ के मेकर्स एक बार फिर गाना चोरी करने के आरोप में ट्रोल हो रहे हैं।

Anchal Singh: ‘ये काली काली आंखें’ की ‘पूर्वा’ को नहीं मिल रहा काम, बोलीं- इंडस्ट्री को 12 साल दिए फिर भी…

बता दें कि पठान के गाने ‘झूमे जो पठान’ को अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के किलर मूव्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं, फिल्म के पहले गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर अभी विवाद रुका नहीं है। एक ओर यूजर्स ने ‘बेशरम रंग’ को फ्रेंच सिंगर-सॉन्ग राइटर जैन के गाने मकीबा से कॉपी बताया, तो दूसरे ओर दीपिका की बिकिनी को लेकर बवाल हो रहा है। बता दें कि ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। 

Leonardo Dicaprio: 25 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं लियोनार्डो डिकैप्रियो? डिनर डेट की तस्वीर वायरल



[ad_2]

Source link

Related Articles

Back to top button