Phone Pe Can Acquire Zestmoney, Deal Can Be Done For 200 To 300 Million Dollars – Phonepe-zestmoney Deal: फोन पे कर सकता है जेस्टमनी का अधिग्रहण, 200 से 300 मिलियन डॉलर में हो सकती है डील

phonepe new
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी फोनपे बाय-नाउ-पे-लेटर (बीएनपीएल) कंपनी व फिनटेक स्टार्टअप जेस्टमनी का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने इसकी पुष्टि की है।
एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सौदा करीब 200 मिलियन डॉलर से 300 मिलियन डॉलर के बीच के वैल्यूशन पर हो सकती है। इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है और आने वाले दो से तीन हफ्ते में इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।
बता दें कि 2015 में स्थापित कंपनी जेस्टमनी अब तक पेयू, जिप, रिबिट कैपिटल, क्वोना कैपिटल, श्याओमी, ओमिडयार नेटवर्क, गोल्डमैन सैक्स सहित प्रमुख निवेशकों से लगभग 140 मिलियन डॉलर जुटा चुकी है। वित्त वर्ष 2022 के दौरान जेस्टमनी का राजस्व वित्त वर्ष 2021 के ₹89 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹145 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी का घाटा भी एक साल पहले के ₹125.8 करोड़ से बढ़कर ₹398.8 करोड़ हो गया है।