Police Got False Information About Mass Religious Conversion In Faridabad – एक कॉल से हाथ पांव फूले: सामूहिक धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके पर देखा गाना बजाकर नाच रहे थे लोग
फरीदाबाद स्थित गांव फज्जूपुर में सामूहिक धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना से रविवार को बीपीटीपी थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ गांव की तरफ दौड़ा। मौके पर जाकर देखा तो लोग तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे थे।
जांच में पाया कि गांव में ईसाई धर्म के लोग हर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं। इसी दौरान एक पार्टी का आयोजन कर लिया गया और म्यूजिक थोड़ा तेज हो गया। पुलिस ने आयोजन कर्ताओं को चेतावनी दी है कि शोर ना करें।
थाना बीपीटीपी प्रभारी इंस्पेक्टर अर्जुन देव ने बताया रविवार दोपहर कुछ लोग थाने में आए जो खुद को बजरंग दल के कार्यकर्ता बता रहे थे। लोगों ने कहा गांव फज्जूपुर में ईसाई धर्म के लोग हिंदू धर्म के लोगों का सामूहिक धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता देख थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे। यहां एक शेड में तेज म्यूजिक पर लोग डांस कर रहे थे। जांच में सामने आया कि गांव नीमका निवासी एक व्यक्ति ने करीब 300 गज का एक शेड ईसाई धर्म के लोगों को किराए पर दे रखा है। हर रविवार यहां पर लोग प्रार्थना सभा के लिए आते हैं।
रविवार को प्रार्थना में आए एक व्यक्ति का जन्मदिन होने के कारण म्यूजिक तेज कर लोग डांस करने लगे। पुलिस ने लोगों को शांति-सौहार्द पूर्ण ढंग से खुशी मनाने के लिए कहा और कम आवाज में म्यूजिक बजाने की चेतावनी देकर पुलिस वापस लौट आई।
विस्तार
फरीदाबाद स्थित गांव फज्जूपुर में सामूहिक धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना से रविवार को बीपीटीपी थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ गांव की तरफ दौड़ा। मौके पर जाकर देखा तो लोग तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे थे।