Prasoon Joshi Birthday Special Indian Poet Writer Lyricist Screenwriter Communication Specialist Career Songs Jinggles Lifestyle Unknown Facts

0
4

Prasoon Joshi Unknown Facts: उन्होंने ठंडा मतलब कोका कोला समझाया तो लोगों को ठंडे का असली मतलब समझ आया. फिर क्लोरोमिंट खाने की वजह में दोबारा मत पूछना कहा तो लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. यकीनन हम किसी और का नहीं, बल्कि मायानगरी में जिंगल किंग के नाम से मशहूर प्रसून जोशी का जिक्र कर रहे हैं, जिन्होंने 16 सितंबर 1971 के दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जन्म लेकर इस दुनिया में पहला कदम रखा था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको प्रसून जोशी की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 

10 साल तक विज्ञापन कंपनी में किया काम

गौर करने वाली बात यह है कि प्रसून जोशी ने फिजिक्स में मास्टर्स किया, जिसके बाद उन्होंने एमबीए की पढ़ाई की. पढ़ाई खत्म करने के बाद प्रसून जोशी दिल्ली स्थित एक विज्ञापन कंपनी से जुड़ गए और करीब 10 साल तक अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने इंटरनेशनल विज्ञापन कंपनी मैकऐन इरिक्सन में बतौर कार्यकारी अध्यक्ष भी काम किया. इस दौरान प्रसून जोशी ने ठंडा मतलब कोका कोला, क्लोरोमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना और अतिथि देवो भव: जैसी टैगलाइंस लिखकर हर किसी का दिल जीत लिया. 

महज 17 साल की उम्र में लिख दी थी किताब

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रसून जोशी ने शोहरत की बुलंदियों पर कदम रखने की शुरुआत महज 17 साल की उम्र में ही कर दी थी. दरअसल, प्रसून को बचपन से ही पढ़ने-लिखने का काफी शौक था. यही वजह रही कि जब वह महज 17 साल के थे, उस दौरान उन्होंने अपनी पहली किताब मैं और वो लिख दी थी. वहीं, फिल्मों की बात करें तो प्रसून जोशी ने बॉलीवुड में पहला कदम फिल्म लज्जा से रखा था. इसके बाद उन्होंने दिल्ली-6, सत्याग्रह, गजनी, लंदन ड्रीम्स, तारे जमीं पर और रंग दे बसंती समेत तमाम फिल्मों के लिए हिट गाने लिखे, जिससे वह शोहरत की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. 

जब प्रसून के गाने ने सरहद पार मचाया धमाल

प्रसून जोशी ने अपने करियर में तमाम हिट गाने लिखे, लेकिन दिल्ली 6 का अर्जियां उन्हें बेहद पसंद है. हुआ यूं था कि इस गाने को लेकर उनके पास टूरिज्म मिनिस्ट्री ऑफ पाकिस्तान से एक महिला का कॉल आया. वह महिला बेहद उम्रदराज थीं. उन्होंने प्रसून से यह गाना गाने की ख्वाहिश जाहिर की. प्रसून ने भी उन मोहतरमा का इस्तकबाल करते हुए दरारें दरारें हैं माथे पे मौला गाया तो वह महिला फोन पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. इस तरह प्रसून के गाने ने सरहद पार भी जमकर धमाल मचाया था.

‘हर किसी को सोचने की समस्या…’, बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Bebika Dhurve ने जरूरत से ज्यादा सोचने वालों को लेकर बोल दी ये बात

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here