Priyanka Chopra Brother In Law Joe Jonas Broke His Silence On Divorce With Wife Sophie Turner

0
3

Joe Jonas On Divorce With Sophie Turner: प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के भाई जो जोनस के अपनी पत्नी सोफी टर्नर से तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा कि कपल ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. कहा जा रहा था कि सोफी और जो की लाइफस्टाइल में कफी अंतर होने के चलते दोनों ने डिवोर्स लेने का फैसला कर लिया है.

सोफी टर्नर के साथ डिवोर्स की खबरों पर अब जो जोनस से चुप्पी तोड़ी है. जो जोनस ने इस बारे में अपने एक कॉन्सर्ट में खुलकर बात की है. लॉस एंजेलिस में आयोजित एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने साफतौर पर कह दिया है कि जब तक वे खुद इस बात को अपनी जुबान से न कहें तब तक कोई भी इन अफवाहों पर यकीन न करें. 

लोगों से कहा- ‘भरोसा न करें’
जोनास ब्रदर्स डोजर स्टेडियम शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें जो जोनस कहते हैं, ‘यह एक मुश्किल हफ्ता रहा है. मैं बस इतना कहना चाहता हूं, देखो…अगर आप इसे इन होठों से नहीं सुनते हैं, तो इस पर भरोसा न करें.  ठीक है? आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी को शुक्रिया. मैं और मेरी फैमिली आप लोगों से प्यार करते हैं.’


सोफी टर्नर ने दी थी तलाक की कंफर्मेशन
बता दें कि कुछ समय पहले खुद सोफी टर्नर ने एक पोस्ट करते हुए जो से अलग होने की खबरों को कंफर्मेशन दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘हम दोनों का बयान – चार शानदार सालों के बाद हमने आपसी सहमति से अपनी इस शादी को खत्म करने का फैसला किया है. हम ऐसा क्यों कर रहे हैं इसके बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन असल में ये हमारा फैसला है और हमें पूरी उम्मीद है कि हर कोई हमारी और हमारे बच्चों की प्राइवेसी की इज्जत करेगा.’

ये भी पढ़ें: Shocking!!! एक्टिंग छोड़ सकती हैं करीना कपूर खान, रिटायरमेंट को लेकर की बड़ी घोषणा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here