Priyanka Chopra Relative Shophie Turner Revealed Joe Jonas Pressurized Her To Attend Events In Her Post Pregnancy After Divorce Announcment

0
1

Shophie Turner And Joe Jonas Divorce: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के जेठ और जेठानी जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. इस बात का खुलासा सोफी टर्नर ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया है. 

बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई म्यूजिकल इवेंट्स में सोफी जो के साथ दिखाई दी थीं. ऐसे में अचानक दोनों के सेपरेशन की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है. वहीं अब कपल के तलाक के पीछे के कई कारण बताए जा रहे हैं. किसी का कहना है सोफी की पार्टी करने की आदत से जो परेशान हो गए थे तो कई लोगों ने कहा कि सोफी अपनी लाइफ को खुलकर जीना चाहती थीं. वहीं अब सोफी और जो को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है

जो जोनस नहीं हैं एक सपोर्टिव हसबैंड
दरअसल  बताया जा रहा है कि जो जोनस एक सपोर्टिव हसबैंड नहीं थे. न्यूज पोर्टल TMZ के मुताबिक, दूसरी बेटी के जन्म के बाद से सोफी अपने मैरिड लाइफ को लेकर काफी परेशान चल रही थीं. वह खुश नहीं थीं.


सोफी से साथ करते थे जबरदस्ती
करीबी सूत्रों के अनुसार, सोफी को घर से बाहर निकलना, इवेंट्स पर जाना, फोटोज खिंचवाना पसंद नहीं था. लेकिन जो चाहते थे कि सोफी उसके साथ हर इवेंट में शामिल हो. इस वजह से जो अपनी पत्नी को जबरदस्ती इवेंट्स पर से जाते थें.इस वजह से सोफी को मजबूरन सभी इवेंट्स पर जाना पड़ता था. वहीं एक दिन जो से परेशान होकर सोफी ने इवेंट में आने से मना कर दिया. करीबी दोस्तों के अनुसार, पिछले लंबे समय से दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. दोनों के रिश्ते में काफी चुनौतियां थीं. 

चार साल पहले हुई थी शादी 
बता दें कि दोनों ने अपना 4 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है. साल 2016 से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और साल 2017 में दोनों ने सगाई कर ली. वहीं 1 मई, साल 2019 में दोनों ने गुपचुप तरीके से लास वेगस में शादी रचाई. कपल दो बेटियों का पेरेंट है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते थे.

ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा में आएगा भयानक ट्विस्ट, क्या मौत के मुंह में समाएगी पाखी?

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here