Proud Of You Bhai Virat Kohli’s Elder Brother Vikas Kohli Share Emotional Post For Completing 15 Years In International Cricket

0
7

Virat Kohli’s Big Brother: भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. बीते शुक्रवार (18 अगस्त, 2023) उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 15 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर तमाम लोगों ने कोहली को बधाइयां दीं, जिसमें- फैंस, पूर्व और साथी खिलाड़ी मौजूद रहे. वहीं इस मौके पर किंग कोहली के बड़े भाई विकास ने भी उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट की. 

विकास कोहली ने इंस्टाग्राम के ज़रिए विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने भावुक कर देने वाली बातें लिखीं. विकास कोहली की ओर से कैप्शन में लिखा गया, “एक लड़का जिसके पास सपना था… और उनसे खुद को उसे पाने में झोंक दिया… लगातार खुद को पीसते हुए… गिरना, फेल होना लेकिन फिर खड़े होकर दोबारा फाइट करना… सफर जारी रहा… तुम पर गर्व है भाई… तुम्हारे इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर मुबारक… लड़ते रहिए… चमकते रहिए…”


अंतर्राषट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे होने पर खुद विराट कोहली ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच की एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को कैप्शन देते हुए कोहली ने लिखा था, “हमेशा आभारी.”


अंतर्राष्ट्रीय में 15 गुज़रने के बाद ऐसे हैं आंकड़े

कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक अपने करयिर में 111 टेस्ट, 275 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट की 187 पारियों में उन्होंने 49.29 की औसत से 8676 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 29 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. 

इसके अलावा वनडे की 265 पारियों में उन्होंने 57.32 की औसत से 12898 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 107 पारियों में कोहली ने 52.73 की औसत एवं 137.96 की औसत से 4008 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: ऑडी की नई कॉर लॉन्च में पहुंचे किंग कोहली, यहां देखें वायरल तस्वीर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here