Qatar Vs Ecuador Live Score: Fifa World Cup 2022 Today Match Scores Results News Updates In Hindi – Qatar Vs Ecuador Live Score: उद्घाटन मैच में कतर का मुकाबला इक्वाडोर से, दोनों की स्टार्टिंग इलेवन घोषित

09:18 PM, 20-Nov-2022
Qatar vs Ecuador Live Score: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन घोषित
इक्वाडोर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 4-4-2: हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा।
कोच: गुस्तावो अल्फारो।
कतर स्टार्टिंग इलेवन, फॉर्मेशन: 5-3-2: साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।
कोच: फेलिक्स सांचेज।
09:08 PM, 20-Nov-2022
Qatar vs Ecuador Live Score: विवादों को पीछे छोड़ छाप छोड़ने उतरेगा कतर
मानवाधिकारों के हनन और शराब पर प्रतिबंध जैसे मुद्दों को लेकर कतर यूरोपीय देशों की आनलोचना झेल रहा है। साथ ही मेजबान देश पर मैच फिक्स करने के भी आरोप लग रहे हैं। इन विवादों के बीच मेजबान टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर फुटबाल की दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहेगी।
09:00 PM, 20-Nov-2022
Qatar vs Ecuador Live Score: उद्घाटन मैच में कतर का मुकाबला इक्वाडोर से, दोनों की स्टार्टिंग इलेवन घोषित
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। फीफा विश्वकप का पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा। कतर की टीम दक्षिण अफ्रीका की तरह विश्वकप के पहले दौर से बाहर नहीं होना चाहेगी। विश्वकप इतिहास में सिर्फ 2010 में दक्षिण अफ्रीका ऐसा मेजबान देश था, जो विश्वकप के ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका था। ऐसी चुनौती कतर के सामने भी होगी।