Rahul Dravid On Shreyas Iyer Fitness Update Ahead Of Asia Cup 2023 Latest Sports News

0
5

Rahul Dravid On Shreyas Iyer: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होना है. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई. दरअसल, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, अब श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर बड़ी खबर सामने आ रही है.

राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर क्या कहा?

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर अपडेट दिया है. राहुल द्रविड़ ने कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. श्रेयस अय्यर अपनी चोट के बाद रिकवरी कर चुके हैं. वह एशिया कप मुकाबलों के लिए उपलब्ध हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर का फिट होना भारतीय टीम के लिए शानदार खबर है. श्रेयस अय्यर के फिटनेस पर लगातार सवाल बना हुआ ता, लेकिन अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट के अलावा फैंस के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना शानदार खबर है.

कैंडी में होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना…

गौरतलब है कि पिछले दिनों एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया. इस टीम में श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराहल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई. दरअसल, ये खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे. लेकिन केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं हैं. इस वजह से केएल राहुल एशिया कप के पहले 2 मुकाबले नहीं केल पाएंगे. एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को कैंडी में आमने-सामने होगी.

ये भी पढ़ें-

Major Dhyan Chand Birth Anniversary: भारत को ओलंपिक में गोल्ड जिताने वाले मेजर ध्यानचंद की कहानी, पढ़ें कैसे शुरू हुआ था सफर

Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एआर रहमान और आतिफ असलम का दिख सकता जादू, जानिए कब और कहां देख सकेंगे एशिया कप ओपनिंग सेरेमनी

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here