Editor’s Pick

Rail Engine Scrap Theft Through Tunnel : Stolen From Gadhara, Caught After Reaching Muzaffarpur From Barauni – सुरंग खोद रेल इंजन का स्क्रैप चोरी: गड़हरा डीजल शेड से चोरी, बरौनी से मुजफ्फरपुर पहुंचने पर पकड़ाया

सार

रेलवे के स्क्रैप ग्राउंड के नीचे सुरंग और इसके जरिए हो गई रेल इंजन के स्क्रैप की चोरी। सोनपुर मंडल के गड़हरा डीजल शेड से चोरी स्क्रैप बरौनी से मुजफ्फरपुर पहुंच गया। यहां से कबाड़ कारोबारी इसे ठिकाने लगाने वाला था कि मामला खुल गया।

रेल इंजन के स्क्रैप को टुकड़ों में मुजफ्फरपुर ले गए शातिर।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

रेलवे के स्क्रैप ग्राउंड के नीचे सुरंग और इसके जरिए हो गई रेल इंजन के स्क्रैप की चोरी। सोनपुर मंडल के गड़हरा डीजल शेड से चोरी स्क्रैप बरौनी से मुजफ्फरपुर पहुंच गया। यहां से कबाड़ कारोबारी इसे ठिकाने लगाने वाला था कि मामला खुल गया। गिरोह में करीब एक दर्जन लोग शामिल थे, जिनमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ में पता चला कि बरौनी के कारोबारी ने सुरंग के जरिए चोरी करवाने के बाद उक्त स्क्रैप को मुजफ्फरपुर में बेच दिया था। गड़हरा आरपीएफ ने 7 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जांच के दरम्यान पूरी साजिश का खुलासा हुआ। चारो आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस मुजफ्फरपुर के कारोबारी के ठिकाने तक पहुंच सकी।

कबाड़ी वाला शातिर छापेमारी से पहले फरार
सीआईसीएफ के एक रिटायर गार्ड को लेकर आई कई जिले के रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर मुहल्ले में छापेमारी कर लाखों रुपए का स्क्रैप बरामद किया। पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने भी घटना की जांच की। अबतक की पुलिस जांच में सामने आया है कि गड़हरा के पास स्थित बिहटा गांव के कुछ अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया था। गड़हरा शेड तक सुरंग बनाकर रेल के इंजन का सामान खोलकर चोरी कर रहा था। छापेमारी की जानकारी मुजफ्फरपुर के कबाड़ वाले मनोहर साह को पहले ही लग गई और वह फरार हो गया। सीआरपीएफ के रिटायर गार्ड चंदन कुमार की निशानदेही पर छापेमारी की गई थी।

कई जगहों से 16 डीजल इंजन स्क्रैप के लिए आए
पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि समस्तीपुर और अन्य जगहों से 2021 में गड़हरा शेड में 16 डीजल इंजन स्क्रैप के लिए भेजा गया। इंजीनियरिंग विभाग सभी इंजनों के स्क्रैप के लिए एसेस कर रहा था। इसी बीच माफियाओं की नजर पड़ी और सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

विस्तार

रेलवे के स्क्रैप ग्राउंड के नीचे सुरंग और इसके जरिए हो गई रेल इंजन के स्क्रैप की चोरी। सोनपुर मंडल के गड़हरा डीजल शेड से चोरी स्क्रैप बरौनी से मुजफ्फरपुर पहुंच गया। यहां से कबाड़ कारोबारी इसे ठिकाने लगाने वाला था कि मामला खुल गया। गिरोह में करीब एक दर्जन लोग शामिल थे, जिनमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनसे पूछताछ में पता चला कि बरौनी के कारोबारी ने सुरंग के जरिए चोरी करवाने के बाद उक्त स्क्रैप को मुजफ्फरपुर में बेच दिया था। गड़हरा आरपीएफ ने 7 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसकी जांच के दरम्यान पूरी साजिश का खुलासा हुआ। चारो आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस मुजफ्फरपुर के कारोबारी के ठिकाने तक पहुंच सकी।

कबाड़ी वाला शातिर छापेमारी से पहले फरार

सीआईसीएफ के एक रिटायर गार्ड को लेकर आई कई जिले के रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के प्रभात नगर मुहल्ले में छापेमारी कर लाखों रुपए का स्क्रैप बरामद किया। पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एससी पाढ़ी ने भी घटना की जांच की। अबतक की पुलिस जांच में सामने आया है कि गड़हरा के पास स्थित बिहटा गांव के कुछ अपराधियों ने इस कांड को अंजाम दिया था। गड़हरा शेड तक सुरंग बनाकर रेल के इंजन का सामान खोलकर चोरी कर रहा था। छापेमारी की जानकारी मुजफ्फरपुर के कबाड़ वाले मनोहर साह को पहले ही लग गई और वह फरार हो गया। सीआरपीएफ के रिटायर गार्ड चंदन कुमार की निशानदेही पर छापेमारी की गई थी।

कई जगहों से 16 डीजल इंजन स्क्रैप के लिए आए

पूर्व मध्य रेल के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि समस्तीपुर और अन्य जगहों से 2021 में गड़हरा शेड में 16 डीजल इंजन स्क्रैप के लिए भेजा गया। इंजीनियरिंग विभाग सभी इंजनों के स्क्रैप के लिए एसेस कर रहा था। इसी बीच माफियाओं की नजर पड़ी और सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।




Source link

Related Articles

Back to top button