Railway Forgot To Put S-8 Coach In Mangla Express Train Passengers Creat Ruckus At Agra Cantt Station – Agra: मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में एस-8 कोच लगाना भूल गया रेलवे, आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा

आगरा कैंट स्टे्शन पर यात्रियों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह दिल्ली से चलने वाली मंगला एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची। इसमें कोच नंबर एस-8 नहीं था। जिन यात्रियों का इस कोच में रिजर्वेशन था, वे कोच ढूढ़ने लगे। जब उन्हें पता चला कि ट्रेन में एस-8 कोच नहीं है तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एर्नाकुलम को जाने वाली मंगला एक्सप्रेस सुबह साढ़े आठ बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं। प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद कई यात्री एस-8 कोच देखने लगे, लेकिन उन्हें कोच नहीं मिला। इससे यात्री परेशान हो गए। तभी ट्रेन चलने लगी। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया और हंगामा करने लगे।
काफी देर तक हुआ हंगामा
यात्रियों का आरोप था कि उनका रिजर्वेशन एस-8 कोच का है, लेकिन ट्रेन में यह कोच नहीं है। इसकी जानकारी होने पर ट्रेन के दूसरे कोचों में बैठे एस-8 के यात्री भी नीते उतर आए। हंगामा होने पर स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। जैसे ही ट्रेन चलती, यात्री चेन खींचकर रोक देते। सूचना पर रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। काफी देर तक हंगामा हुआ।
हंगामे के कारण करीब 30 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया। उनके ट्रेन में बैठने की व्यवस्था की गई। इसके बाद करीब नौ बजे ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई।