Raj Kundra Birthday Special Shilpa Shetty Husband Career Controversy Business Love Life Family Unknown Facts

0
11

Raj Kundra Unknown Facts: 9 सितंबर 1975 के दिन लंदन में जन्मे राज कुंद्रा अपने काम के साथ-साथ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रह चुके हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति होने के नाते शोहरत हासिल करने वाले राज कुंद्रा की जिंदगी काफी उथलपुथल भरी रही. बर्थडे स्पेशल में हम आपको राज कुंद्रा की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं राज कुंद्रा

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लंदन में जन्मे राज कुंद्रा असल में पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं. दरअसल, उनके पिता लुधियाना से लंदन गए और वहां कॉन्ट्रेक्टर का काम करने लगे. वहीं, उनकी मां भी एक दुकान पर बतौर असिस्टेंट काम करती थीं. राज की स्कूलिंग लंदन में ही हुई, लेकिन महज 18 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और कारोबारी दुनिया में उतर गए. 

नेपाल जाकर किया कमाल

बता दें कि पढ़ाई छोड़ने के बाद राज कुंद्रा पहले दुबई गए और फिर वहां से नेपाल की राह पकड़ ली. नेपाल ही वह जगह है, जिसने राज कुंद्रा की जिंदगी में धमाल मचा दिया. दरअसल, वह नेपाल से पश्मीना शॉल खरीदकर उन्हें लंदन में बेचने लगे, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हुआ. इसके बाद राज ने दुबई में एजेंशियल जनरल ट्रेडिंग कंपनी बनाई, जो धीरे-धीरे कामयाबी के रास्ते पर बढ़ने लगी. जब राज कुंद्रा का काम चल निकला तो वह बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में पैसा लगाने लगे. इसके अलावा सतयुग गोल्ड, बैसियन हॉस्पिटैलिटी रेस्तरां चेन और सुपर फाइट लीग में उन्होंने निवेश कर दिया. आज की तारीख में राज कुंद्रा अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.

सफल नहीं रही पहली शादी

बता दें कि राज कुंद्रा ने एक बिजनेसमैन की बेटी कविता कुंद्रा को 2003 के दौरान अपना हमसफर बनाया था. दोनों की एक बेटी डेलिना भी है, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका. साल 2006 के दौरान उनका तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब दोनों के रिश्ते में दरार आई, तब कविता प्रेग्नेंट थीं. इसके अलावा दावा तो यह भी किया जाता है कि दोनों की शादी टूटने की वजह शिल्पा शेट्टी थीं. कविता ने शिल्पा शेट्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. 

डील ने मिला दिए दिल

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक डील के दौरान हुई थी. दरअसल, राज कुंद्रा ने परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में शिल्पा की मदद की थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए. कविता से तलाक लेने के बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा को फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया, जिसे वह ठुकरा नहीं पाईं. नवंबर 2009 के दौरान दोनों ने शादी की ली. दोनों के दो बच्चे वियान और समीशा हैं.

Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन धीमी पड़ी ‘जवान’ की रफ्तार, फिर भी 100 करोड़ के क्लब में कर गई एंट्री

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here