Animal Release Date: रणबीर कपूर की फिल्म एनीमल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इसी साल 11 जून को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. पहले फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. इस सिलसिले में अब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने खुलकर बात की है.
बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर एनीमल सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के साथ ही 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने एनीमल की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया था. अब भूषण कुमार ने बताया है कि न सिर्फ गदर 2 और ओएमजी 2 की वजह से नहीं बल्कि जवान की वजह से एनीमल की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है.