Recruitment Of 1800 Constables And 300 Sub Inspectors Will Start From January In Punjab – Govt Job News: पंजाब में 1800 कांस्टेबल और 300 सब इंस्पेक्टर की भर्ती जनवरी से होगी शुरू

[ad_1]
Punjab Police
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
युवाओं को रोजगार देने के लिए पंजाब पुलिस अब हर साल भर्ती निकालेगी। 1800 पदों पर कांस्टेबल और 300 पदों पर सब इंस्पेक्टर भर्ती किए जाएंगे। पुलिस ने भर्ती का सारा खाका तैयार कर लिया है, साथ ही इसे मंजूरी के लिए गृह विभाग को भेज दिया है। उम्मीद है कि एक जनवरी से भर्ती प्रक्रिया शुरू होकर अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। राज्य में आप की नई सरकार आते ही तय किया गया था कि अब हर साल पंजाब पुलिस में मुलाजिम भर्ती होगी। इससे युवाओं को जहां नौकरी मिलेगी वहीं, युवा विदेश में जाने से भी रुकेंगे। इससे ब्रेन ड्रेन होने से भी बचेगा।
कुछ दिन पहले ही कैबिनेट बैठक में भर्ती का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद अब पुलिस ने भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल तैयार कर लिया है। यह सारा खाका इस तरह तैयार किया गया है कि युवाओं की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और साथ ही वे आराम से पंजाब पुलिस की परीक्षा में भी शामिल हो सके। भर्ती के इंतजाम सभी जिलों में किए जा रहे हैं।
- चरण अनुमानित तिथियां
- सब इंस्पेक्टर कांस्टेबल
- भर्ती प्रक्रिया का 1 जनवरी 1 जनवरी
- विज्ञापन
- लिखित परीक्षा 10 जून 3 जून
- लिखित परीक्षा 1 अगस्त 1 अगस्त
- का परिणाम
- फिजिकल टेस्ट 1 6 से 25 सितंबर 1 से 15 सितंबर
- व स्क्रीनिंग
- फाइनल परिणाम 20 अगस्त 20 अगस्त
[ad_2]
Source link