Riddhima Kapoor Sahni Birthday Special Ranbir Kapoor Sister Controversy Career Fashion Jewellery Designing Family Lifestyle Unknown Facts

0
1

Riddhima Kapoor Sahni Unknown Facts: उनका घर दिग्गजों की खान है. एक्टिंग की गंगा उनके घर से ही निकलती है, लेकिन उन्होंने इसमें डुबकी लगाने से साफ इनकार कर दिया और अपने लिए नई राह चुन ली. बात हो रही है दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी और रणवीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर की, जिन्होंने 15 सितंबर 1980 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रिद्धिमा कपूर की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 

लाइमलाइट से दूर रहती हैं रिद्धिमा

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सितारों से भरे कपूर परिवार में जन्मी रिद्धिमा का मिजाज अलहदा है. दरअसल, रिद्धिमा कपूर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. गौर करने वाली बात यह भी है कि रिद्धिमा की चचेरी बहनें करिश्मा और करीना मशहूर एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड को दरकिनार करते हुए फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाया. 

बार-बार ठुकराए फिल्मों के ऑफर

बता दें कि फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने की वजह से रिद्धिमा कपूर को भी फिल्मों के तमाम ऑफर मिले. दरअसल, जब रिद्धिमा महज 16-17 साल की थीं, उस वक्त उनसे फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए कई बार अनुरोध किया गया. कई फिल्मों के ऑफर भी उनके पास आए, लेकिन रिद्धिमा ने हर बार फिल्मों को नकार दिया. उन्होंने लंदन में अमेरिकन इंटरकांटिनेंटल यूनिवर्सिटी से डिजाइनिंग और मार्केटिंग में ग्रैजुएशन किया. 

विवाद में भी फंस चुकीं रिद्धिमा

रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से हटकर कुछ करना चाहती थीं, जिसके चलते उन्होंने ज्वैलरी डिजाइन की फील्ड में करियर बनाया. आज की तारीख में वह सफल ज्वैलरी डिजाइनर हैं. उनकी ज्वैलरी के डिजाइन काफी मशहूर हैं. हालांकि, रिद्धिमा एक बार विवाद में भी फंस चुकी हैं. कुछ साल पहले एक डिजाइनर ने रिद्धिमा पर अपने डिजाइन चोरी करने का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में उसने माफी मांग ली थी. निजी जिंदगी की बात करें तो रिद्धिमा ने 25 जनवरी 2006 के दिन अपने दोस्त और दिल्ली के कारोबारी भरत साहनी से शादी की.

Chhota Bheem and the Curse of Damyaan का टीजर हुआ रिलीज, अनुपम खेर निभाएंगे ये रोल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here