Ridhi Dogra Spokes About Playing Role Of Shah Rukh Khan Mother In Jawan Said It Unfortunate | Jawan में Ridhi Dogra के बेटे नहीं बनना चाहते थे शाहरुख खान, एक्ट्रेस का छलका दर्द, कहा

0
2

Ridhi Dogra On Jawan: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेसेस की एक पूरी गैंग है. फिल्म में रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं. उन्होंने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है. ‘जवान’ के जरिए रिद्धि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में उन्हें मां का किरदार अदा करना पड़ा जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धि डोगरा ने खुलासा किया कि फिल्म में मां का किरदार निभाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए भी अजीब था. किंग खान ने खुद उन्हें इसे बदकिस्मती बताया था. ‘जवान’ एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए रोल करना बहुत मुश्किल था और उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ कोई रोमांटिक रोल नहीं मिला.


‘उनकी मां का किरदार निभाना बदकिस्मती है’
रिद्धि डोगरा ने कहा, ‘मैंने जो किया वह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था और मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने इसे स्वीकार किया. लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं बदकिस्मती से उनकी मां का किरदार निभा रही हूं, तो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई. बस, मुझे और कुछ नहीं चाहिए. हां, उनकी मां का किरदार निभाना बदकिस्मती है.’

रिद्धि के साथ रोमांटिंक रोल प्ले करना चाहते थे किंग खान?
‘जवान’ एक्ट्रेस ने कहा कि किंग खान का उनके ये समझने के लिए काफी था कि वे उनके साथ कोई रोमांटिंक रोल प्ले करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान प्यार हैं, वह जिंदगी हैं, वह सब कुछ हैं. वह बहुत अट्रैक्टिव हैं.’ रिद्धि ने आगे बताया कि जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली बार एक साथ शूटिंग की तो उन्होंने उन्हें बहुत कंफर्टेबल महसूस कराया. 

वो थकते नहीं हैं- रिद्धि डोगरा 
रिद्धि ने कहा, ‘ऐसा लगा जैसे हम दिल्ली के पुराने दोस्त हों. वह मेरी लाइन्स में मेरी मदद कर रहे थे, हालांकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने स्क्रिप्ट पर मेरे लिए सजेशन लिखे. वो थकते नहीं हैं. यहां तक ​​कि जब उन्हें सामान पैक करने के लिए कहा गया, तब भी उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे अलविदा कहने के लिए वापस आएंगे. वह कमाल हैं.’

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर आई Jawan की सुनामी, 700 करोड़ के पार हुई Shah Rukh Khan की फिल्म, जानें Worldwide कलेक्शन

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here